सोमवार, 6 अगस्त 2018

मिडिल में लगाएंगे हासे स्कूल, विद्यार्थी राजी लेकिन प्राचार्य को हटाने पर अड़े

भास्कर संवाददाता | मनासा/आंतरी आंतरी के हायर सेकंडरी स्कूल की कक्षाएं अब मिडिल स्कूल में लगेंगी। डीईओ के.सी....

Bhaskarमिडिल में लगाएंगे हासे स्कूल, विद्यार्थी राजी लेकिन प्राचार्य को हटाने पर अड़े

Bhaskar News Network

Aug 07, 2015, 03:15 AM IST
भास्कर संवाददाता | मनासा/आंतरी 

आंतरी के हायर सेकंडरी स्कूल की कक्षाएं अब मिडिल स्कूल में लगेंगी। डीईओ के.सी. शर्मा गुरुवार को आंतरी पहुंचे और विद्यार्थियों का यह आश्वासन दिया। विद्यार्थी इस पर राजी तो हो गए लेकिन प्राचार्य हेमलता यादव को हटाने के लिए अड़ गए। उन्होंने प्राचार्य पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। 

स्कूल भवन की व्यवस्था नहीं होने से परेशान अांतरी के विद्यार्थियों ने बुधवार को स्कूल पर तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया था। गुरुवार सुबह से भी विद्यार्थियों ने गेट पर ताला लगा दिया और धरने पर बैठ गए। दोपहर करीब 12 बजे डीईओ आंतरी पहुंचे और विद्यार्थियों से चर्चा की। विद्यार्थी हरीश राठौर, शहजाद मंसूरी और दीपक दास के साथ छात्राओं ने कहा साहब रोज खुले मैदान में बैठना पड़ता है। हायर सेकंडरी की कक्षाएं पेड़ के नीचे लगती हैं। भवन तक की सुविधा नहीं है। हम कैसे पढ़ाई करें। अधिकारी आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं लेकिन कोई हल नहीं निकलता। जब तक कोई स्थायी हल नहीं होगा तब तक धरना-प्रदर्शन चलता रहेगा। डीईओ ने कहा मिडिल स्कूल खाली कराकर आठ कमरे हायर सेकंडरी स्कूल को उपलब्ध कराए जाएंगे। मिडिल स्कूल को गांव के अंदर प्राथमिक स्कूल में शिफ्ट कराया जाएगा। विद्यार्थियों ने डीईओ से कहा हमें मौखिक नहीं लिखित आदेश चाहिए। इस पर उन्होंने कहा मैं नीमच जाते ही आदेश जारी कर दूंगा तब विद्यार्थी राजी हो गए। विद्यार्थियों ने प्रभारी प्राचार्य हेमलता यादव पर प्रताड़ना के आरोप लगाए और तत्काल उन्हें हटाने की मांग की। उन्होंने कहा हम समस्याओं से घिरे हैं और परेशानी उठा रहे हैं। बोलते हैं तो मैडम हमें प्रताड़ित करती हैं, डांटती-फटकारती हैं और देख लेने की धमकी देती हैं। बुधवार को भी शिक्षक मांगीलाल लौहार ने हमें जेल में डालने की धमकी दी थी। डीईओ ने कहा प्राचार्य को हटाने के विषय में अभी कुछ नहीं कह सकता है लेकिन मामले में जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस विद्यार्थी राजी नहीं हुए और प्राचार्य यादव को हटाने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की बात कही। 

जो उच्च अधिकारी करेंगे वह मंजूर हैं 
आंतरी हायर सेकंडरी स्कूल प्राचार्य हेमलता यादव ने बताया स्कूल के मामले में विभाग के आलाधिकारी मौके पर आए थे। मैं तो बस इतना ही कहूंगी कि उच्च अधिकारी जो भी कार्रवाई करेंगे, वह मुझे मंजूर होगी। इससे अधिक मुझे कुछ नहीं कहना। 

भवन की समस्या हल कर दी 
डीईओ के.सी. शर्मा ने बताया आंतरी के हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए भवन की व्यवस्था की है। मिडिल स्कूल को खाली कराकर आठ कमरों में हायर सेकंडरी की कक्षाएं लगाई जाएंगी। प्राचार्य के मामले में जांच कराई जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी। 

विद्यार्थियों का साथ देने आए अभिभावक 
गुरुवार सुबह 10.30 बजे विद्यार्थी स्कूल की तालाबंदी कर धरने पर बैठ गए। 11 बजे विद्यार्थियों का साथ देने अभिभावक भी आ गए। अभिभावक रामलाल धनगर, दिनेश गीर, नंदकिशोर राठौर, गोवर्धनलाल राठौर और फकीरचंद सोनी ने कहा बच्चे परेशान हो रहे हैं लेकिन प्रशासन आंखें मूंद कर बैठा है। जब तक उनकी समस्या हल नहीं होती तब हम भी उनके साथ मैदान में डटे रहेंगे। 

विद्यार्थियों से चर्चा करते डीईओ के.सी. शर्मा। 

Share